न्यूज स्केल संवाददाता
इखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड के जेएसएलपीएस की पांच महिला समूह का भारतीय स्टेट बैंक से ऋण की स्वीकृति मिलने बाद भी खाते में नही गई राशि। समूह से जूड़ी महिलाओं ने बताया कि ऋण स्वीकृति के बाद खाते में राशि नही गया। जिसे लेकर समूह की महिलाएं भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटखोरी पहुंचीं, हां बैंक कर्मियो ने बताया कि जेएसएलपीएस के बीपीएम अमित कुमार गुप्ता के द्वारा बैंक को पत्र प्राप्त नही हुआ है। जिसके कारण ऋण की राशि खाते में नही गया है। आगे बताया गया कि समूह की महिलाएं जेएसएलपीएस कार्यालय पहुंची तो महिलाओं को देख बीपीएम आग बबूला हो गये और कहा कि इतना सारा भीड़ के साथ कार्यालय क्यो पहुंचे हैं। साथ ही बीपीएम ने समूह की महिलाओं को बाहर निकाल दिया। इस दौरान जेएसएलपीएस कार्यालय के समीप भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह पहुंच महिलाओं से जानकारी ली और बीपीएम को जमकर फटकार लगाई। साथ ही ऋण के लिए लेटर पैड बैंक को जल्द देने की बात कही। इस संबंध में भाजपा नेता श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अगर बीपीएम अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नही करते हैं, तो इसकी शिकायत उपायक्त से करेंगे। मौके पर समूह की आरती देवी, काजल देवी, मीना देवी समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं।