न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड के खैल्हा खेल मैदान में सिसई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले का समापन शुक्रवार को हुआ। जहां मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया नीलेश ज्ञासेन ने विजेता व उप-विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबला बचरा बनाम पेटों के बीच हुआ। जिसमें बचरा की टीम विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेटों की टीम द्वारा निर्धारित दस ओवर में कुल 64 रनों का दिये गये लक्ष्य को बचरा की टीम ने मात्र छः ओवर में 65 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 70 हजार नगद व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 40 हजार नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मुखिया श्री ज्ञासेन ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों में प्रतियोगी क्षमता का विकास होता है और ग्रामीण परिवेश से प्रतिभा उभरकर सामने आती है। मौके पर सौरभ तिवारी, सागर रंजन, प्रवीण पाण्डेय, संतोष रजक, खुर्शीद अंसारी, मुकेश आंनद समेत अन्य मौजूद थे।