
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। बीते देर शाम टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैल्हा गांव में 11 हजार हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से मृतक के परिजनों को मुखिया निलेश ज्ञासेन ने 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजनों की सुध लेने संवेदक तथा बिजली विभाग के कोई कर्मी नहीं पहुंचे। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस शुक्रवार को मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात हो कि 30 वर्षीय मृतक चिंतामन महतो पोल व तार मेंटनेंस करने के ठेकेदार रविद्र सिंह के अधीन रहकर कार्य करता था। दुर्भाग्यवश हाइ वोल्टेज तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घर के अकेला कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार सदमे में हैं। परिजनों ने विभागीय पदाधिकारियों से समुचित पहल करने का आग्रह करते हुवे संवेदक से आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग किया है।