न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप के अध्यक्षता में होली पर्व में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किए गए तैयारी की विस्तार से समीक्षा करते हुए बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की गई एवं कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। वहीं उपायुक्त ने सभी गणमान्य लोगों एवं पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रस्ताव एवं सुझाव साझा करने हेतु आंमत्रित किया। जिसमें सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिले में पूर्व से कोई भी त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है। सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाते हैं। प्रशासन को आश्वस्त करते हैं कि इस बार भी शांतिपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ त्योहार मनाया जाएगा। उपायुक्त ने सभी गणमान्य सदस्यों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी का कर्तव्य होगा कि अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को सम्पन्न कराएं। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से संबंधित अगर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो नियमसंगत कार्रवाई करें। इसके अलावे उन्होने जिले के विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती करने के साथ सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को रोकने एवं ऐसा करने वालों के उपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होने विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उनपर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे कहा अवैध शराब व अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। उपायुक्त् ने अंत में सभीं को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करलें जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय एवं परिवहन, भंडारण करने वाले लोगों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए नियमसंगत कार्रवाई करें। बैठक में डीडीसी पवन कुमार मण्डल, एसी अरविन्द कुमार, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ, अंचल अधिकारी समेत संबंधित उपस्थित थे।