*बालाखटंगा कोयल नदी में ट्रैक्टर द्वारा बालू उठाव का महिलाओं ने किया विरोध,पुलिस पहुंच मामले को कराया शांत*

0
95

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के बालाखटंगा कोयल में बालू उठाव का महिलाओ ने विरोध बालू घाट में जाकर शुक्रवार को साढ़े 3 बजे किया। जिसके बाद पूसो थाना व घाघरा थाना के पुलिस स्थल पहुंच मामला को शांत कराये।वही लोगो ने बताया कि दक्षिणी कोयल घाघरा प्रखंड व सिसई प्रखंड के बीच का बॉर्डर है इस नदी का आधा हिस्सा घाघरा प्रखंड एरिया में पड़ता है और आधा हिस्सा सिसई में पड़ता है जहां से बालू का उठाव लगभग 15-20 ट्रैक्टर लगाकर धड़ल्ले से किया जा रहा था। जैसे ही बालू उठाव की सूचना ग्रामीणों को मिली जिसके बाद महिला मंडल समूह दर्जनों की संख्या में बालू घाट पहुंच उठाव को बंद करने लगे। जिसके बाद इसकी सूचना अंचलाधिकारी आशीष मंडल को ग्रामीणों द्वारा मिली जिसके बाद अमीन को भेज कर घाघरा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले दक्षिणी कोयल का एरिया को मापी कर चिन्हित किया गया और सख्त चेतावनी दिया गया की घाघरा प्रखंड क्षेत्र में जो एरिया पड़ता है उस एरिया से बालू का उठाव नहीं करना है। इस पूरे मामले में पुलिस मामला को शांत करने का प्रयास करने में लग गई।यहां बता दे की बालू घाट जहाँ से बालू का उठाव किया जा रहा है उसे जगह पर कई माफिया मौजूद थे उन लोगों से पूछ ताछ किया गया तो वहां से भागने लगे। इस दौरान एक माफिया ने जानकारियां दी उन्होंने बताया की जेएसएमडीसी के द्वारा मेसर्स अजमल अंसारी को बालू उठाव के लिए दिया गया है और कुछ जानकारी लेते तब तक वह और कुछ नही बताया।ग्रामीणों ने बताया कि रात में जेसीबी लगाकर बालू उठाव किया जाता है। ग्रामीणों महिलाओं ने कहा कि इस नापी से हम लोग संतुष्ट नहीं है। दोनों प्रखंड के अंचल कर्मी और कम्पनी के सामने नापी हो।
इस संबंध में अंचलाधिकारी आशीष मंडल से पूछने पर उन्होंने कहा बालू घाट में विवाद की सूचना मिली जिसके बाद आंचल से अमीन को भेजा गया और घाघरा प्रखंड एरिया का मापी कर चिन्हित किया गया है और हिदायत दी गई है कि घाघरा इलाके से बालू का उठाव ना करें यदि बालू का उठाव घाघरा से किया जाएगा तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

।इस मौके पर मुख्य रूप से मुनि देवी, तेतरी देवी, बिरजमुनि उरांव, सुधा देवी, सुकरी देवी, बिन्नी देवी, गुंदरी उरांव, तरीनी देवी, कुंवर देवी,मांकुवार देवी सहित दर्जनो की संख्या में लोग मौजूद थे।