झारखण्ड/गुमला -बीते 18 मार्च को वज्रपात से मौत हुई नवाडीह ग्राम निवासी मृतक रामदयाल उरांव के पीड़ित परिवार से लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव ने मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. यहां बता दे कि बिमरला माइंस से काम करके लौट के दौरान बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुई जिसमें रामदयाल उरांव की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को समीर उरांव के अलावे कई भाजपाई मृतक के घर पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा जो भी सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलना है इसके लिए जो भी दस्तावेज की जरूरत है वह विभाग को सौप जायेगा और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने ओलावृष्टि से क्षति हुए फसल के बारे में भी बताया और मुआवजा का मांग किया. जिस पर समीर उरांव ने तत्काल अंचलाधिकारी आशीष मंडल को दूरभाष पर संपर्क कर तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट जमा करते हुए क्षति का मुआवजा देने का आग्रह किया है. इस मौके पर समीर उरांव, तेम्बू उरांव, लाल साहू व महेंद्र भगत सहित कई लोग मौजूद थे।