*देवाकी पीठवरटोली में टेंपो पलटने से 3 लोग हुए घायल,प्राथमिक उपचार के बाद एक गुमला रेफर*

0
83

झारखण्ड/गुमला -देवाकी पीठवर टोली में गुरुवार को दिन के टेंपो पलटने से टेंपो सवार तीन लोग घायल हो गए।वही घायलों को 108 एंबुलेंस मोटरसाइकिल की मदद से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में देवाकी निवासी हरिनंदन यादव, लफसर निवासी भुनेश्वर राम,रुक्मणि देवी के नाम शामिल है। घायल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सक गायब थे। अन्य कर्मी द्वारा प्राथमिक उपचार बिना डॉक्टर के देखरेख का किया गया घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचे थे।जहां कर्मियों से किस चिकित्सक का ड्यूटी है के बारे में पूछा गया तो कर्मियों ने बताया कि डॉक्टर रोहित कुमार का ड्यूटी है और उनके फोन कर दिया गया है वह आ रहे हैं। लेकिन आधा घंटा बीत जाने के बाद डॉक्टर रोहित कुमार पहुंचे जहां हरिनंदन भगत के छाती में चोट होने के कारण बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया हालांकि इस संबंध में रेफर हुए मरीज के पुत्र ने कहा कि मरीज को लाने के बाद भी चिकित्सा आधा घंटा के लेट से पहुंचे जिसके कारण उन्हें परेशानी हुई चिकित्सक से संतुष्ट नहीं होने की बात भी कहीं घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार लफसर से टेंपो में सवार होकर लोग घाघरा आ रहे थे इसी दरमियान देवकी पिटवा टोली के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे लोग घायल हो गए।
*गुमला सिविल सर्जन ने कहा*

चिकित्सा के नहीं रहने की सूचना के बाबत गुमला सिविल सर्जन डॉक्टर राजू कच्छप से इस संबंध में दूरभाष पर पक्ष पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घाघरा एमवाइसी से बात किया है इंस्ट्रक्शन दिया गया है कोई भी पेशेंट अगर आता है। तो उसे डॉक्टर को सीरियसली लेना चाहिए। ट्रीटमेंट करने के बाद रेफर करने के लायक है तो उसे तुरंत कर देना चाहिए। विलंब नहीं होनी चाहिए।