न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग़:-जिला कांग्रेस कमेटी हजारीबाग अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड आंदोलनकारी के अग्रणी नेता स्व टेकलाल महतो के पुत्र भाजपा विधायक पूर्व मंत्री जेपी भाई पटेल के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस में एक नई ऊर्जा और उत्साह नजर आ रहा हैं। निश्चित तौर पर विधायक जेपी भाई पटेल को कांग्रेस पार्टी में आने से पार्टी और भी मजबूत होगी भाजपा ने पूरे झारखंड प्रदेश में एक विशेष जाति कोयरी कुर्मी को एक भी लोकसभा प्रत्याशी नहीं बना कर विशेष जाती को अपमानित किया वैसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी एवं इण्डिया गठबंधन ने जो सम्मान कोयरी कुर्मी के कद्दावर नेता जेपी भाई पटेल देने का कार्य किया वो स्वागत योग्य है ।
आगामी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग लोकसभा के साथ साथ पूरे झारखंड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एवं इण्डिया गठबंधन इसका लाभ मिलेगा हजारीबाग लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी (इण्डिया गठबंधन) भारी बहुमत से चुनाव में जीत हासिल करेगी ।