बाल्टी में रखा था 16 केजी गिला अफीम, पुलिस ने किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार
अजीत कुमार यादव की रिपोर्ट
कुंदा (चतरा): पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिक्कीदाग गाँव से सोलह केजी गिला अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुशार पुलिस अधीक्षक को सिक्कीदाग गांव निवासी नभोली गंझू के घर गिला अफीम खरीद बिक्री के उद्देश्य से रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना के आलोक में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए नभोली के घर से छापेमारी कर बाल्टी में रखा गिला अफीम बरामद करने के साथ तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अवैध रूप से गिला अफीम रखे जाने के जुर्म में तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के अंगरक्षक व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।