लोन दिलाने वाली महिला ने विषपान कर की आत्म हत्या

0
248

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया गांव निवासी स्वर्गीय ईश्वर राम की पत्नी सुनीता देवी 42वर्ष की मौत विषपान करने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम विषपाण करने से अचानक तबियत बिगड़ने लगा, तो परिजन आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी ले गए, जहां चिकत्सकों ने गहन ईलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया। मृतक के बडे पुत्र विनय कुमार तथा भाई रामसेवक राम ने बताया की महिला ग्रुप की उत्थान के लिए ग्रुप में लॉन दिलाने का काम करती थी। आज से पांच दिन पूर्व बरही थाना क्षेत्र के कुछ लोग आए थे, जो पैसे की मांग कर रहे थे। इसी दबाव में इस तरह कि कदम उठाई। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा दिया। इस मामले में पुलिस यूडी  केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।