लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाया गया वाहन चौकिंग अभियान

0
286

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के हजारीबाग-चतरा जिला बॉडर में मंझगावा के समीप सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस द्वारा वाहन चौकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चौकिंग अभियान थाना प्रभारी राहुल सिंह के आदेशानुसार अवर निरीक्षक शिव दोय तिर्कि के नेतृत्व मे चलाया गया। इस दौरान बडी व छोटी वाहनों की गहन जांच की गई। साथ हीं बीना हेलमेट वाहन चलाने वालों को कडी हिदायत देते हुए हेलमेट पहन वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।