स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसव के दौरान बिरहोर महिला की मौत, सीडब्ल्यूसी के पहल पर नवाज को एसनसीयू में कराया जा रहा इलाज

0
405

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव के शीतलपुर बिरहोर टोला में निवास कर रहे आदिम जनजाति बिरहोर परिवार में एक महिला की मौत बीते अर्र्द्धरात्रि प्रसव के उपरांत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुकर बिरहोर के 35 वर्षीय गर्भवती पत्नी बबीता देवी की मध्यरात्रि में प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद अपने घर में ही एक बच्ची को जन्म दिया और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। सुबह इसकी सूचना मोबाईल पर देने का प्रयाश प्रभारी चिक्तिसक सुमित जायसवाल को ग्रामीणों व प्रतिनिधियों द्वारा देने का प्रयाश किया गया पर उन्होंने फोन ही नही उठाया। इस बीच स्थानिय स्वास्थ्य कर्मी पहुंचकर नवजात की जांच कर प्राथमिक उपचार किया। वहीं नवजात से संबंधित जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी की उपस्थिति में एंबुलेंश से नवजात को सदर अस्पताल भेज दिया गया। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि फिलहाल बच्ची को सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है औश्र खतरे से बाहर है। डॉक्टर ने बताया है कि नवजात का जन्म एक माह पूर्व हो गई है। ऐसे में एतीहात आवश्यक है। वहीं ताजूब की बात युह रही की सुबह होते ही इस घटना की खबर पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गई। पर पदाधिकारी या स्वास्थ्य विभाग के लोग घटना स्थल पर नहीं पहुंचे, लगभग सुबह आठ बजे के बाद स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सीएचओ सरोज मिंज एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पहुंची। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की समय रहते महिला का इलाज किया जाता तो महिला की जान बच सकती थी। मालूम हो की सरकार आदिम जनजाति बिरहोर को बचाने को लेकर कई योजनाएं चला रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ विभाग सरकार के आदेशों को नजरअंदाज कर रही है। जिसके कारण इस तरह की घटना घट रही है। ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुमित जायसवाल के कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुवे आरोप लगाया है की ये कभी भी पत्थलगडा आते नहीं हैं और ना ही किसी का फोन रिसीव करते हैं। वहीं प्रभारी बीडीओ राहुल देव ने बिरहोर महिला की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी सरकारी सहायता होगी उनके परिजनों तक पहुंचाई जाएगी।