न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। इस दौरान रक्षा मंत्री श्री सिंह की सभा में ही सांसद सुनील सिंह को कार्यकर्ताओं और आमजनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। रक्षा मंत्री के सामने ही सुनील सिंह वापस जाओ, निकम्मा सांसद नहीं चाहिए समेत कई नारे लगे। सांसद सुनील सिंह के खिलाफ लोगों में इतना आक्रोश था कि लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इस दौरान सांसद के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई। धक्का-मुक्की की तस्वीरें भी सामने आई है। हालांकि सांसद के समर्थकों ने इसे विरोधियों की एक साजिश करार दिया है। समर्थकों ने कहा कि सांसद प्रत्याशी की दौड़ में शामिल अन्य लोगों ने ऐसा करवाया है। सूत्र कि माने तो केंद्रीय रक्षा मंत्री का कार्यक्रम इसीलिए तय किया गया था कि लोगों को यह लगे चतरा में सुनील सिंह के लिए सब ठीक-ठाक चल रहा है। लोगों का कहना है कि सांसद सुनील सिंह इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि भाजपा के शीर्ष लॉबी में उनकी पकड़ सबसे अधिक मजबूत है। बताया जाता है कि सांसद के टिकट देने से पहले भाजपा ने कई स्तर पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। इसमें आरएसएस का भी फीडबैक शामिल है। राज्य के चुनाव समिति एवं मंत्रियों के दौरे की रिपोर्ट भी ली गयी है। सब कुछ ठीक रहने के बाद ही सांसद को रिपिट किया जा रहा है। सांसद इसमें कहां तक खरे उतर पाये हैं यह तो संगठन ही बता सकता है। लेकिन चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा अब तक नहीं होने से कयास लगाया जा रहा है कि मौजूदा सांसद के लिए सब कुछ ठीक नहीं है।