Tuesday, October 22, 2024

Chatra: उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ की बैठक

उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ की बैठक

चतरा। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षकों की बैठक हुई। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष 2023 में मैट्रिक परीक्षा में कुल 16440 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 10712 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 38 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उपायुक्त ने आगामी होने वाली मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए की जा रही तैयारी की विस्तृत जानकारी लेते हुए परीक्षा पत्र, एडमिट कार्ड समेत अन्य सभी तैयारियों को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगामी परीक्षा हेतु परीक्षार्थी तनावमुक्त रहे इसके लिए प्रोफेशनल कॉउंसलर के द्वारा ऑनलाइन कॉउंसलिंग कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सभी जरूरी व्यवस्था दुरूस्त रखें। कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु उन्होने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि हर संभव प्रयास किया जाय कि परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण हो। बैठक में एसडीपीओ अविनाश कुमार एवं सभी केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page