Hantarganj/Chatra: शिक्षक स्व. सहदेव नारायण सिंह को तृतीय पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

0
176

शिक्षक स्व. सहदेव नारायण सिंह को तृतीय पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

चतरा (हंटरगंज)। हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पाण्डेयपुरा के संस्थापक शिक्षक स्व. सहदेव नारायण सिंह की तृतीय पुण्य तिथि मनाई गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत के पुत्र नरेंदर सिंह (जेएन कॉलेज आरा प्राचार्य), शहेन्द्र सिंह (बैंक मैनेजर) वे उनके परिवार के साथ शिष्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंच का संचालन डी ठाकुर एवं मोहन तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय अध्यक्ष सुनील प्रसाद और प्रधानाचार्य जयंत कुमार की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर लोगों ने उनके द्वारा शिक्षक के रूप में शिक्षा के लिए विद्यालय की शुरुआत करने, व्यक्तित्व और सादगी जीवन पर चर्चा करते हुए अहम योगदान को याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा में गोविन्द शरण तिवारी, मदन तिवारी, मोहन तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, नवल किशोर सिंह, मदन सिंह, बसंत नारायण सिंह, बैजनाथ सिंह, राजेश्वर सिंह रामबृक्ष यादव भूतपूर्व मुखिया उपेंद्र यादव, वर्तमान मुखिया पति प्रभु भारती, सुरेंद्र यादव, बसंत सिंह भूषण सिंह, रामजी यादव अवधेश लाल, बसंत सिंह, कमलाकांत प्रसाद, पवन माथुर, अरुण सिंह, अवध सिंह व श्यामसुंदर प्रसाद आदि शामिल थे। इस अवसर पर दिवंगत के पुत्र नरेंद्र सिंह द्वारा घोषणा किया गया कि इस विद्यालय के मैट्रिक में सबसे बेहतर अंक से उतीर्ण होने वाले विद्यार्थी को पुरुस्कार स्वरूप 2000 रुपये नगद दिया जाएगा।