आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कुव्यवस्थाओं पर किया प्रहार, पूर्व विधायक गणेश गांझू हुवे शामिल

0
198

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के किसुनपुर मेलाटांड में शनिवार को आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो पहुंचे। जहां माला पहनाकर पारंपरिक लोकनृत्य के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में सिमरिया विधानसभा के पूर्व विधायक गणेश गंझू अपने समर्थकों के साथ आजसू का दामन थामा। श्री महतो ने पार्टी पट्टा तथा माला पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में श्री महतो ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित कोल व विद्युत परियोजनाओं द्वारा भारी धूल व धूंआ से आम-जनजीवन पर पड़ रहे गंभीर प्रभावों को दृष्टांकित करते हुए उन्होंने प्रदूषण, सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि, समरूप मुआवजा नीति की आवश्यकता, स्थानीय भू-रैयतों के शोषण पर चिंता व्यक्त किया और रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय जांच के बाद कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि, कार्यक्रम स्थल में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं होने की चर्चा चहुंओर छाया रहा, इसके लिये लोग पुराने कार्यकर्ताओं में बड़े पैमाने पर बिखराव समेत अन्य चीजों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे।