राष्ट्रीय लोक अदालत में 20731 वादों का निष्पादन, 14 करोड़ 34 लाख 87 हजार रूपये सरकारी राजस्व की हुई वसूली..

0
184

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वाधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शंभु लाल साहु के मार्गदर्शन में सचिव प्रज्ञा वाजपाई के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालयमें किया गया। जिसका शुभारंभ पीडीजे श्री साहु एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायलय कमल कुमार श्रीवास्तव, एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश पंचम प्रेम शंकर, बार एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष दुखी प्रसाद एवं प्रभारी सचिव मुरली मनोहर एवं एलडीएम देवब्रत शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पीडीजे ने अपने संबोधन में कहा कि राष्टीय लोक अदालत अधिक से अधिक मामलो के निष्पादन से लोगों के खर्च बचेंगे ओर मानसिक की शान्ति की प्राप्ती होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इंस्टीट्यूशन सर्वाेपरी होता। इंस्टीटियूशन के वजह से आए हैं हम सभी ऐसा कोई कार्य न करें जिससे इंस्टीयूशन के नुकसान हों और हम सभी चतरा न्याय मंडल मान समान बढ़ाएं। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 20731 वादों का निष्पादन करते हुए 14 करोड़ 34 लाख 87 हजार 750 रुपए सरकारी राजस्व की वसूली की गई। वादों के निष्पादन के लिए 7 बेंचों का गठन किया गया था। पहले बेंच में कमल कुमार श्रीवास्तव प्रधान नयायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, सदस्य आतुशोष कुमार एवं विद्यानंद कुमार सिंह पैनल अधिवक्तागण नियुक्त थे, जिसमे धारा 281 मुस्लिम अधिनियम के तहत चल रहे एक मुस्लिम व्यक्ति के वाद में दोनो पक्ष के आपसी सहमति से प्रधान नयायाधिश कुटुम्ब न्यायालय में सुलह समझौता किया एवं एक दूसरे को माला पहनाकर राजी खुशी से दोनो बच्चों सहित दाम्पत्य जीवन यापन करने का निर्णय लिया। बेंच दो में राकेश चंद्रा एडीजे तृतीय, सदस्य अशोक साहू एवं सीताराम यादव पैनल अधिवक्ता, बेंच 03 में प्रेम शंकर अपर जिला सत्र न्यायाधीश पंचम, सदस्य विनोद कुमार पाठक एवं दिनेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, बेंच 04 में मनोज कुमार इंदवार अवर न्यायाधीश चचुर्थ सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सदस्य सुजीत कुमार घोष एवं शिशिर कुमार पाण्डेय पैनल अधिवक्ता, बेंच 05 में मुक्ति भगत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड, प्रवीण रंजन व दिलीप कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, बेंच 06 में विनय कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी सिमरिया, सदस्य अक्षय कुमार सिंह एवं रामाशीष पाठक पैनल अधिवक्ता व बेंच 07 में अजीत कुमार अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम, सदस्य प्रेम कुमार व मारुति जायसवाल शमिल थे।