Giddhaur/Chatra: संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता का शव बरामद, पति व अन्य पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप

0
215

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता का शव बरामद, पति व अन्य पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव स्थित कुआं से एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में बीते देर रात बरामद किया गया। विवाहिता की पहचान इंदिरा गांव निवासी सोनू कुमार यादव की पत्नी रूपा कुमारी 23 वर्ष के रुप में की गई। इधर मृतका के पिता नागेश्वर यादव ने ससुराल वालों पर दहेज में सोना का चौन व बुलेट मोटरसाइकिल नहीं दिए जाने पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से कुआं में फेंक देने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि मेरी पुत्री गर्भवती भी थी। इस बाबत मृतिका के पिता बारीसाखी निवासी नागेश्वर यादव ने दहेज प्रताड़ना के साथ हत्या की प्राथमिकी मृतका के पति सोनू कुमार यादव, धनेश्वरी देवी, खुशबू देवी, नागेश्वर यादव, सुबीना देवी व सकलदेव यादव के विरुद्ध किया है। प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात सभी नामजद अभियुक्त फरार हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने कहा कि दोषी किसी भी स्थिति में बक्से नहीं जाएंगे। शव का अंत्य परीक्षण कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।