
रात में गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र रहता है बंद, हादसे में घायल को ले जाना पड़ा सदर अस्पताल
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघमरी मोड़ के समीप बीते देर रात अनियंत्रित बाइक ने पेंड में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी शुभम ठाकुर के रूप में की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने बताया कि गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल युवक को उठा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाये, जहां ताला लटके होने के कारण युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया की युवक हजारीबाग में आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था और अपने रिस्तेदार के घर गिद्धौर आ रहा था। इसीबीच बघमरी मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो पेंड में टक्करा गई और गम्भीर रूप से घायल हो गया था।मालूम हो कि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र गिद्धौर में 24 घन्टा सेवा देने का स्लोगन लिखा हुआ है। परंतु ग्रामीणों के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में रात में ताला लटका रहता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।