नेतरहाट वन क्षेत्र के 15 एकड़ में लगे अवैध अफीम फसल को पुलिस ने किया नष्ट, ग्रामीणों को दी चेतावनी
लातेहारः पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लातेहार जिले के नेतरहाट सेसटे नैना गांव के माधो टोला में अवैध रुप से 15 एकड़ में लगे अफीम फसल को नष्ट कर दिया है। साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि आगे से इस तरह के नशीले पदार्थों की खेती ना करें। माधो टोला के जंगलों में अफीम तस्करों द्वारा बड़े पैमाने में अफीम की खेती करने की गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर और नेतरहाट थाना प्रभारी बंधन भगत के संयुक्त नेतृत्व में रविवार को अभियान चलाकर 15 एकड़ वन भूमि में लगे अफीम की खेती में जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने पूरे अफीम की खेती नष्ट करने के साथ अफीम के डंठल में आग लगा दी। पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि नशीली पदार्थों की खेती करने वाले या ऐसे लोगों का सहयोग करने वाले लोगों पर भी चिन्हीत कर कड़ी करवाई की जाएगी।