
न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल बीआरसी में शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान प्रखंड प्रमुख अनिता यादव पहुंची। जहां व्यवस्था देख नाराज हुई और व्यवस्थापक को जमकर फटकार लगाई। प्रमुख ने कहा कि इस प्रशिक्षण में 40 शिक्षक शामिल हैं। यह प्रशिक्षण गैर आवासीय करवाया जा रहा था।जिसका आज समापन हुआ। जांच करने पहुंची प्रमुख ने बतलाया कि शिक्षकों के मध्यान भोजन दिया गय बेकार था और चावल दाल सब्जी पत्थलगड़ा से मंगवाया जा रहा था। जिसे लेकर प्रखंड शिक्षा कर्मियों को भी फटकार लगाई। कहा कार्यक्रम गिद्धौर में तो गिद्धौर में ही व्यवस्था क्यों नहीं करवाई गई। दूसरे ब्लॉक से व्यवस्था करना कहां तक बेहतर है। जिसे लेकर उच्च अधिकारी तक शिकायत करने की बात प्रमुख ने कही है।