सड़क दुर्घटना में 5 लोग गंभीर 

0
119

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। शुक्रवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीलदाहा थाना क्षेत्र के सेवती गांव निवासी 50 वर्ष कमलदेव चौधरी अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ और थाना क्षेत्र के महानपुर निवासी 50 वर्षीय शिवम मिस्त्री 24 वर्षीय रिंकू कुमारी और 62 वर्षीय नानक भारती मोटरसाइकिल से विपरीत दिशा से सिलदाहा के तरफ से आ रहे थे तभी मंदिर के समीप दोनों के आपसी टक्कर में बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भारती किराया, जहां सभी का इलाज किया गया।