सीसीएल की दोहरी नीति बर्दाश्त से बाहर:आशुतोष

0
126

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित देश की महारत्न का दर्जा प्राप्त सीसीएल द्वारा संचालित आम्रपाली कोल परियोजना से विस्थापित-प्रभावित परिवारों की उपेक्षा करने का आरोप विस्थापित-प्रभावित वाहन मालिक संघ के पूर्व संयोजक सह भू-रैयत नेता आशुतोष मिश्रा ने लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुवे कहा है कि परियोजना प्रबंधन ग्रामीणों को तोहफे में गंदगी और बीमारियां बांट रही है। वहीं प्रबंधन के कुनीतियों के कारण विस्थापित-प्रभावित क्षेत्र के वाहन मालिकों का अब भारी शोषण होने से सभी परेशान हैं। स्थानीय कामगार पलायन करने के लिए विवश हैं, जबकि बाहरी ठेकेदार व कामगार यहां के संभावना व संसाधनों का दोहन कर रहे हैं। उन्होंने माल महाराज का मिर्जा खेले होली का हवाला देते हुवे अधिकारियों पर सीधा निशाना साधते हुवे हिदायत दिया कि अगर समय रहते कामगारों, विस्थापित-प्रभावित परिवारों का शोषण नहीं थमा तो शीघ्र हीं बड़ा आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा।