हादसे में युवक गंभीर, रेफर

0
187

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा स्कूल के समीप अनियंत्रित हो एक कार महुआ पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें कार में सवार सीआई के निजी ऑपरेटर धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी अमित कुंअर गुप्ता के तत्परता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से हजारीबाग रेफर कर दिया। बताया गया की सीआई व उनके ऑपरेटर अपने निजी कार से भुरकुंडा बूथ का जायजा लेने गए थे। इसी क्रम में कार अनियंत्रित हो महुआ पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गया है।