न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा(चतरा)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धनबाद में आयोजित कार्यक्रम स्थल से हीं टंडवा प्रखंड के दो बड़े प्रोजेक्टों का आनलाइन उद्घाटन शुक्रवार को करेंगे। जिसको लेकर एनटीपीसी व सीसीएल प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री एक साथ 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन एनटीपीसी उत्तरी कर्णपुरा मेगा विद्युत परियोजना व 894 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 44 किलोमीटर निर्मित टोरी-शिवपुर के तीसरे रेल लाईन का ऑनलाईन उद्घाटन करेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री आज धनबाद में आयोजित जनसभा मे शामिल होगें। जहां से दोनों योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा परियोजना परिसर में निर्मित उड़ान स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया है जहां श्री मोदी के संबोधन को ऑनलाइन सुना जाएगा। दूसरी ओर सीसीएल प्रबंधन ने शिवपुर स्टेशन में भव्य तैयारी की गई है। बताया गया कि सुबह के 11 बजकर 30 मिनट में प्रधानमंत्री दोनों योजनाओं का एक साथ ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री आज टंडवा के दो बड़े प्रोजेक्टों का करेंगे आनलाइन उद्घाटन, 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने 1980 मेगावाट के एनटीपीसी परियोजना एवं लगभग 894 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित टोरी-शिवपुर का तीसरे रेल लाईन है शामिल
For You