* लगातार तीन बार लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से विजय पताका फहराकर लोकप्रिय सांसद सुदर्शन भगत चौथी बार लड़ सकते हैं*

0
149

गुमला -लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी अगर सुदर्शन भगत को टिकट देती है तो चौथी बार सुदर्शन भगत जहां भाजपा से लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी मैदान में होंगे वहीं लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र चुनावी मैदान में लगातार चौथी बार लोहरदगा संसदीय क्षेत्र का जन प्रतिनिधि होंगे आज गुमला में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित में पत्रकारों को सुदर्शन भगतने कहा टिकट पार्टी देती है और यदि मुझे चौथी बार लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने का मौका मिलेगा तो हम पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत ने लोहरदगा संसदीय क्षेत्रसे चुनाव लडने की मंशा रख दी है और यह भी कहा है पूछें जाने पर कि वे अभी लगातार तीन बार लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से विजय रहें हैं और पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं और यदि पार्टी निर्णय लेती है कि चौथी बार भी मुझे एक बार और मौका एक नया इतिहास रचने के लिए लोहरदगा लोकसभा सीट पर लगातार भाजपा की केंद्र सरकार में सुदर्शन भगत यहां की जनता के सामने हो तो मैं तैयार हूं जब सुदर्शन भगत सांसद लोहरदगा से पूछा गया कि कभी कभी इच्छा से भी अपनी सीट जिसमें लगातार विजय रहें हैं लेकिन थक गए तो किसी के लिए सीट पर दावेदारी न हो ऐसी कोई तमन्ना सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि पार्टी टिकट देती है और चौथे बार भी दी तो चुनाव में उतरने के लिए तैयार हूं।