Thursday, October 31, 2024

दर्दनाक हादसा, जामताड़ा में यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन, आग लगने की सूचना पर कूदे थे यात्री, अबतक 2 की मौत, 12 के ट्रेन से कटने की सूचना

न्यूज स्केल संवाददाता
जामताड़ा। झारखंड-जामताड़ा में दर्दनाक रेल हादसे में अबतक दो लोगों की मौत हो गई रही है। वहीं इस हादसे में 12 यात्रियों के ट्रेन से कटने की सूचना है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री ने जंजीर खींच दी व आग लगने बात बात सुनते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। वहीं यात्री ट्रेन से रॉन्ग साइड में कूदने लगे। इसी बीच अचानक आसनसोल से जसीडीह की ओर जा रही ईएमयू पैंसेजर ट्रेन गुजरी, तो कई यात्रियों को अपने चपेट में ले लिया। आरपीएफ और पुलिस बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किए हैं। इस भयावह हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है। दोनों शवों को जामताड़ा आरपीएफ की टीम एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा ले गई, जबकि घायलों को ट्रेन से ही आसनसोल भेजा गया।

एसडीएम जामताड़ा कहा जांच के बाद कारण पता चलेगा

हादसे के बाबत जामताड़ा एसडीएम अनंत कुमार का कहना है कि दो शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल रेलवे से एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का अनुरोध किया गया है। जांच के बाद हादसे का कारण पता चलेगा।

रेलवे प्रशासन ने कहा आग लगने की कोई घटना नहीं हुई

प्रशासन ने आग लगने की सूचना को पूरी तरह से नकार दिया है। पूर्व रेलवे के सीपीओ कौशिक मित्रा ने बताया कि ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आए हैं। आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मरने वाले यात्री नहीं हैं, बल्कि वो स्थानीय लोग हैं और ट्रैक पर चल रहे थे। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

https://x.com/ChampaiSoren/status/1762865498214035539?s=20

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जताया शोक

जामताड़ा दर्दनाक रेल हादसे पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री चंपई ने ट्वीटकर लिखा है, जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है। आगे लिखा, प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page