पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन मारक दस्ते के दो सदस्य को किया गिरफ्तार, दो एसएलआर रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

0
498

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली को बड़ा झटका देते हुए खूंखार नक्सली राजदेव सिंह भोक्ता उर्फ ​​रामचन्द्र उर्फ ​​जेठा गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों से टीएसपीसी संगठन जिले के कोयलांचल क्षेत्र से लेकर चतरा के अन्य इलाकों में हिंसा कर रहा था और लेवी वसूलने के लिए कई आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। अफीम की खेती करने वाले अपराधियों को संरक्षण दे रहे थे। 07 फरवरी को जोरी एवं सदर थाना क्षेत्र के सीमा पर नारायणतरी के हेठ बेरियो के पास अफीम पोस्ता नष्ट कर लौट रही पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें दो जवान शहीद एवं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण हो गया था, जिसके लिए पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें हाल ही में कई सफलताएं भी मिलीं। ​​अभिषेक बलवंत समेत अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इसी कड़ी में 28 फरवरी को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने पुलिस और सीआरपीएफ 190 बाटा की संयुक्त कार्रवाई के दौरान टीएसपीसी नक्सली संगठन के मारक दस्ते के सदस्य राजदेव सिंह भोक्ता उर्फ ​​रामचन्द्र उर्फ ​​जेठा गंझू को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो एसएलआर रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा हुआ है और मुठभेड़ की घटना को लेकर कई राज सामने आये हैं, जिससे पुलिस को टीएसपीसी नक्सली संगठन के खिलाफ रणनीति बनाने और आगे की कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।