Simariya/Chatra: होली में शांति व्यवस्था को लेकर सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

0
227

होली में शांति व्यवस्था को लेकर सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

चतरा/सिमरियाः उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में होली व शब ए बारात में शांअित व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें मुख्य रुप से होली एवं शब ए बारात पर्व में सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने हेतु पूरे सिमरिया के लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाले से भी निपटने हेतु फ्लैग मार्च किया गया। यह मार्च सिमरिया, सबानो, बगरा, हर्षनाथपुर समेत अन्य जगहों पर किया गया। आम जन से अपील की गई की सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाह पर ध्यान नहीं दें, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने या कोई अन्य आपत्ति जनक पोस्ट की जा रही है तो उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दें। फ्लैग मार्च में अंचल अधिकारी सिमरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह, थाना प्रभारी विवेक कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।