उपायुक्त अबु इमरान ने हेरूआ डैम एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया औचक निरीक्षण, कहा शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से समय पर पेयजल की करें आपूर्ति
चतरा। गर्मी के मौसम को देखते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने चतरा शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए हेरूआ डैम पहुंच स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में हेरूआ डैम का जलस्तर समेत पेयजल से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात हेरूआ डैम समीप अधिष्ठापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जो कि विशेष केन्द्रीय सहायता मद (एससीएस) अन्तर्गत चतरा शहरी जलापूर्ति के लिए लगायें गए 07 सात मोटर पंप का भी निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रण्मडल से लगाये गए मोटर पंप की क्षमता की जानकारी लेते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बढ़ते तापमान को देखते हुए आम नागरिकों को पेयजल की समस्या न हो इसका खास ख्याल रखा जाय। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अविक अंबाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा गणेश रजक आदि उपस्थित थे।