पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध चलाया अभियान
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत के आमीन गांव में रविवार को थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर 50 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जावा महुआ नष्ट किया जा रहा है। शराब भट्टियों व जावा महुआ कारोबारी शराब बनान बंद करें। नहीं तो चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।