राज्य सरकार सभी कोटि के 50 वर्ष पूरे करने वाली महिलाओं को देगी पेंशन
न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
गिद्धौर (चतरा): प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मंगलवार से मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की तीन दिवसीय शिविर शुरू हो गया। पंचायत में शिविर का विधिवत उद्घाटन संबंधित पंचायत के मुखिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के पहले दिन करीब डेढ़ सौ आवेदन प्राप्त हुआ। बताया गया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सभी कोटि के 50 वर्ष पूरा करने वाली महिलाओं व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के महिलाओं व पुरुषों का आवेदन लिया जा रहा है।सरकार द्वारा सभी कोटि के 50 वर्ष पूरे करने वाली महिलाओं व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पुरुषों को 1000 रुपया प्रत्येक माह वृद्धा पेंशन देगी। जिसके लिए प्रत्येक पंचायत में तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर आवेदन लिया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने बताया कि आवेदकों को साथ में आधार कार्ड की छाया प्रति, मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति,बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ-साथ दो रंगीन फोटो साथ में देना है