
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक किशुन कुमार दास को संबोधन का मौका नहीं मिलने पर उनके कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी गई।पूर्व में भी चोरकारी पावर ग्रिड के उद्घाटन में सीएम के कार्यक्रम में भी बोलने का मौका नहीं मिला था।कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत सांसद सुनील कुमार सिंह से की। सांसद ने भी मंदिर में पूजा पाठ कर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर उन्होंने स्टेज को नमन कर पुनः वापस चले गए। कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय कार्यकर्ताओं ने चंपई सोरेन सरकार के विरोध में नारेबाजी की।