न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को हरसू ब्रह्मदेव जयंती ब्राह्मण समाज के द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्तिवाचन गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित कर शंख ध्वनि के साथ किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय व संचालन यदुनंदन पांडेय ने किया। जयंती सभा को संबोधन करते हुए सूरजदेव पांडेय ने कहा की हम सभी 108 वें पीढ़ी में आते हैं जो हरसू ब्रह्मदेव के वंशज हैं। हम सभी के दादा पुरखा भी इन्हीं से जुड़े हैं। उनकी जयंती इस वर्ष चौथी बार मनाई जा रही है। इस अवसर पर जवाहर पांडेय, महावीर पांडेय, सत्यदेव पांडेय, टीकम पांडेय, लखन पांडेय, बैजनाथ पांडेय, कृष्णा पांडेय, आनंद किशोर पांडेय, प्रदीप पांडेय, सूरज पांडेय, अनिल पांडेय, श्रीकांत पांडेय, पिंटू पांडेय, जमुना पांडेय, राजकुमार पांडेय, मुन्नी पांडेय, मोहन पांडेय, सुधीर पांडेय, कामदेव पांडेय, शंभू पांडेय, बनवारी पांडेय, शेखर पांडेय, प्रियांशु पांडेय, संदिप पांडेय, आकाश पांडेय, कुन्दन पांडेय, सुमित पांडेय, नैयन पांडेय, नैतिक पांडेय आदि ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।