Giddhaur/Chatra: ग्राम सभा में डीएमएफटी की कई योजनाएं पारित

0
183

ग्राम सभा में डीएमएफटी की कई योजनाएं पारित

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में शनिवार को डीएमएफटी योजना के तहत चयनित योजनाओं को पारित करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने किया। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को मखिया ने जन उपयोगी योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने दो दर्जन योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया। ग्राम सभा के बाद गिद्धौर पंचायत भवन में होली मिलन समारोह भी आयोजित की गई। जिसमें जमकर एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई सभी ने दिया। मौके पर पंचायत सचिव महेश मिस्त्री, भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार साव, वार्ड सदस्य ममता देवी, अमीर दांगी, कविता देवी, उपेंद्र दांगी, प्रकाश दांगी, शारदा देवी आदि उपस्थित थे।