पुलिस ने 100 किलो जावा महुआ किया नष्ट
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ, पाण्डेयबागी, पांडेयटांड सहित अन्य गांवों में शनिवार को थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के खिाला अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा 100 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जावा महुआ नष्ट किया जा रहा है। आगे कहा कि शराब भट्टियों व जावा महुआ कारोबारी अवैध कार्य बंद करें, नहीं तो अब खैर नही है। अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक विकाश सेठ सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।