न्यूज स्केल विशेष संवाददाता, अरविंद कुमार
चतरा। शुक्रवार को जिल दंडाधिकारी के न्यायालय भवन का उद्घाटन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अबु इमरान ने विधिवत रूप से जिला अधिवक्ता संघ की उपस्थिति में फीता काटकर किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि चतरा जिला के निर्माण 1991 में हुआ है। अधिवक्ताओं और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया न्यायालय भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें आज से जिला दंडाधिकारी न्यायालय का कार्य नव निर्मित भवन से संचालित किया जायेगा। मौके पर अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा वैभव कुमार सिंह, जिला अधिवक्ता संघ सचिव मुरली मनोहर मिश्रा, अधिवक्ता रमेश जायसवाल, सहायक सरकारी अधिवक्ता रविकांत कुंवर व बार एसोसिएशन के सदस्यगण समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।