बभने पंचायत में जेसीबी मशीन से खोदे जा रहे मनरेगा के तालाब, पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन 

0
485

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के बभने पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी ने शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास को ज्ञापन सौंप कर मनरेगा बीपीओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी ने ज्ञापन में कहा है कि बभने पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण कार्य में स्थानीय निबंधित मनरेगा मजदूरों की अनदेखी कर जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा है। पंचायत के चौनपुर, बधार, वीरमातकुम, भुगाड़ा, मुनगा में जेसीबी मशीन लगवाकर तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बभने पंचायत में मनरेगा के तहत लगभग 81 तालाब खोदे जा रहे हैं। जिनमें 749 मजदूरों का डिमांड चल रहा है। लेकिन स्थल निरीक्षण के दौरान किसी भी योजना में एक भी मजदूर कार्य नहीं करते पाये गये और ना ही स्थल पर बोर्ड लगा मिला। आगे आरोप है कि कार्य जेसीबी मशीन से करवाकर पंचायत एजेंसी द्वारा मनरेगा मजदूरों का फर्जी डिमांड करवाकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। जब रोजगार सेवक से मस्टर रोल मांगा गया तो उसने दिखाने से मना कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर इतनी योजना का डिमांड होने पर भी बिना जांच किये मनरेगा बीपीओ द्वारा मस्टररॉल कैसे जारी कर दिये गए। इससे पता चलता है कि इन सारे फर्जी डिमांड में मनरेगा बीपीओ की भूमिका संदेहास्पद है। बीपीओ के संरक्षण में ही ऐसा कार्य हो रहा। ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त व उपविकास आयुक्त को भी प्रेषित किया है। इस संबंध में बीडीओ ने कहा है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।