विषाक्त फल खाने से 22 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
चतराः जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत जमरी बक्सपुरा पंचायत के पकरी गांव के 22 बच्चे शनिवार को विषक्त जंगली फल खाने से अचानक बिमार पड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हाचट्टी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो के नेतृत्व में सभी बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। भर्ती बच्चों को स्लाइन चल रहा है। सूत्रों के अनुसार बच्चे जंगल से अच्छा फल समझकर विषैले फल को खा गए हैं। जिसके कारण अचानक बीमार पड़ गए। जिन्हें कान्हाचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के महेश दास के देखरेख में सभी बच्चों को एंबुलेंस से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लाया गया, उसके बाद चतरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। देर शाम राजय के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी आदि अस्पताल पहुंचकर बिमार बच्चों की स्थिति से अवगत हुए। डीईओ दिनेश मिश्रा, एसडीओ मुमताज अंसारी, अभिषेक बडाईक व एसडीपीओ अविनाश कुमार आदि ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्थित का जायजा लिया।