नेतरहाट क्षेत्र से पुलिस टीम ने 11 किलो गीला अफीम के साथ तीन को किया गिरफ्तार, पांच एकड़ में लगे अवैध पोस्ते की फसल को किया नष्ट
लातेहारः देश विदेश में प्रसिद्ध लातेहार जिले नेतरहाट की खूबसूरती पर अफीम माफियाओं की नजर लग गई है। नेतरहाट के तराई क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित नैना गांव के माधव टोला में अवैध रुप से लगाए गए अफीम (पोस्ता) की फसल को पुलिस ने अभियान चलाकर ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया। डीएसपी राजेश कुजूर के नेतृत्व में शुक्रवार को नेतरहाट थाना प्रभारी बंधन भगत और आईआरबी के जवानो ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर नैना के माधव टोला निवासी अगसतुस उरांव, पिता स्व सुखूवा उरांव के पांच एकड़ में लगे अवैध पोस्ते की फसल को नष्ट किया। साथ हीं पुलिस टीम ने तैयार 11 किलो गीला अफीम जब्त करते हुए अगसतुस उरांव, प्रभात तिग्गा, और राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया है। इस बाबत महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि ग्रामीणों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई एवं नैना गांव के माधव टोला में निजी भूमि में लगे करीब 20 एकड़ पोस्ते की खेती पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रात हो जाने से पांच एकड़ खेती को नष्ट किया गया। आगे लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा तथा शेष बचे पोस्ते की फसल को भी नष्ट किया जायेगा। इस दौरान कृषि अधिकारी संकेत कुमार, सीआई गौतम कुमार लकड़ा, राजस्व उप निरीक्षक कमल गौतम के साथ बालेसर,ं बारेसिढ़ व नेतरहाट थाने के पुलिस कर्मी शामिल थे।