न्यूज स्केल संवाददाता, श्रीकांत राणा
चतरा/पत्थलगड़ा। बेमौसम झमक कर पानी के बरसने से जिला मुख्यालय के साथ विभिन्न प्रखंड़ों में जिदगानी ठिठुर सी गई है। पत्थलगड़ा प्रखंड में बने कई पूजा पंड़ा छतीग्रस्त हो गए। जबकी एक पूजा पंडाल पर बिजली का पोल ही गिर गया। हालांकी जान माल की हानी नही हुई। वहीं जिले के पत्थलगड़ा, सिमरिया, गिद्धौर, प्रतापपुर, हंटरगंज आदि प्रखंड़ों में बुधवार को तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर दिनभर जारी रही। ऐसे में माता सरस्वती पूजा की तैयारी पुरी तरह से प्रभावित हुई। हालांकि रबी फसलों को इससे फायदा हुआ है। हवा के कारण कहीं-कहीं पेड़ और बिजली के तार गिर गए। कई के दप्पर भी उड़ गए। मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी कर रखा था। मंगलवार को दिन में ऐसा नहीं लगता था कि बारिश होगी, लेकिन देर रात को बादल छाने लगे और हवा की गति तेज होने लगी। शुरुआती काल में वर्षा के बाद थोड़ी देर के लिए धूप भी निकली लेकिन कुछ समय बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर दिनभर बूंदाबांदी होती रही।