गाजे बाजे के साथ निकली वृद्धा की अंतिम यात्रा

0
452

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित पाण्डेयटोला निवासी समाजिक चिंतक वैद्यनाथ दांगी के 90 वर्षीय दादी कपिया देवी की अंतिम यात्रा मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। वृद्धा के अंतिम यात्रा में जेएमएम के सिमरीया विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रा विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान अंतिम यात्रा में शामिल लोग गाजे बाजे के साथ राम-नाम सत्य बोलते धोबिनियां घाट पहुंचे, जहा दिवंगत वृद्धा का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर यदुनन्दन पांडेय, बिनोद ठाकुर, कांशी महतो सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।