घर के बाहर खड़े वाहन में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी मंदिर के समीप कोषमागढा पाही पर घर के बाहर खड़े पवन कुमार वर्मा पिता सुभाष दांगी के चार पहिया माल वाहक में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। यह आगलगी की घटना बीते गुरुवार की देर रात की है। घटना को ले भुक्तभोगि पवन कुमार वर्मा ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया है कि पियागो माल वाहक चार पहिया कोषमागढा पाही घर ले समीप खड़ा था। जिसमे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी और वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। मालूम हो कि पवन कुमार वर्मा के साथ अगलगी की घटना और पहले भी हुई है, परन्तु इसका खुलाशा नहीं हो पाया है, जो चिंता का विषय है।