प्रधानमंत्री नल जल योजना कार्य में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप, उपायुक्त से की जांच की मांग
इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी प्रखंड अंतर्गत चक्रवार गांव में प्रधानमंत्री नल जल निर्माण योजना कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरते जाने पर ग्रामीणों ने नारजागी जतायी है। ग्रामीण बिरेन्द्र यादव, रोसन यादव, कोमल यादव, राम नारायण यादव, टोकन यादव, लालू यादव, सरयू ठाकुर, महो यादव, दीपन यादव, कुलेश्वर यादव व प्रकाश यादव ने कहा की प्रधानमंत्री नल जल योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत घर-घर पानी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन कार्य को गुणवत्तापूर्वक नहीं कराया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए उपायुक्त अबु इमरान से जांच की मांग करते हुए कहा है कि अगर कार्य में लापरवाही जारी रही तो काम को बंद करा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया बताया कि लेबर व कर्मचारियों द्वारा छड़ व सीमेंट को भी बेच दिया जा रहा है और विभाग के कोई भी अधिकारी जांच-पड़ताल करने नहीं आते हैं, इसके कारण संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।