Chatra/Mayurhand: शिक्षकों को दिया गया निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण 

0
191

शिक्षकों को दिया गया निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण 

 

मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मंधैनियां सीआरसी में निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के चालीस शिक्षक शामिल थे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। 22 सप्ताह के इस कार्यक्रम में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को बुनियादी शिक्षा मुहैया करवाना है। शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है। इसके लिए शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है।मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 22 सप्ताह का समय दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। शिक्षक बिकास कुमार, अमित कुमार रजवार, उमेश कुमार महतों एवं इंद्रदेव साव ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की निगरानी बीपीओ जुनिका हेम्ब्रम के द्वारा की गई। मौके पर सीआरपी राजेश कुमार सिंह, सहायक शिक्षक शलेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, एकराम सिंह, मालिक बाबू, मकुंद यादव, कुलदीप रविदास समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।