न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैट्रीक परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय व प्लस 2 गंगा स्मारक उच्च विद्यालय का प्रखंड़ विकास पदाधिकारी राहुल देव ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ श्री देव ने बताया कि परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। साथ ही परीक्षा कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिया है।