
न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग बॉर्डर स्थित बलबल मां बागेश्वरी मंदिर परिसर में रविवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक होगी। जिसमें मेला प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों की उपस्थित में मकर संक्रांति पशु मेला 2024 को सफल संचालन के बाद मेला एवं मंदिर की आय व्यय का हिसाब और मंदिर विकास एवं निर्माण संबंधित बातों पर विशेष चर्चा किया जाएगा। इसकी जानकारी द्वारी मुखिया जगदीश यादव ने देते हुए बताया कि बैठक में सभी सम्मानित बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध ग्रामीण व सदस्यों का आमंत्रीत किया गया है।