हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

0
283

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के सिकीदाग पंचायत अंतर्गत मदारपुर गांव में पांच दिवसीय 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश स्थापना के साथ शनिवार को शुरू हुआ। कलश यात्रा में शामिल 501 कलशधारी व श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ भौरुडीह शिव मंदिर से होते हुए नदी तट पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी की गई। इसके बाद कलश यात्रियों का जत्था जय बजरंगबली के जयकारे के साथ विभिन्न मार्गाे से होते हुए भौरुडीह हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचा, जहा मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित की गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया। स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने बताया की रविवार को वेदी पूजन व बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। यात्रा में समाजसेवी अखिलेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया ज्ञानती देवी, द्वारिका यादव, संजय यादव, बिजय यादव, प्रदीप यादव, सीकेन्द्र यादव, चन्दिरका यादव, संभु यादव, धीरेंद्र साव समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।