सरस्वती पूजा को लेकर पत्थलगड़ा में हुई शांति समिति की बैठक

0
268

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/पत्थलगडा। शनिवार को पत्थलगड़ा थाना परिसर में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीओ मोनी कुमारी व संचालन थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने किया। बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों से सौहार्द पूर्ण तरीके से पूज आयोजन में सहयोग की अपील की गई। बीडीओ व थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान शराब कि बिक्री व सेवन व डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही पूजा स्थल पर सिर्फ भक्ति गीत बजाने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में पूजा समितियों से नियमों का अनुपालन करने को कहा गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंनें प्रखंड वासियों से सहयोग कि अपील करते हुए किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने, कोई समस्या आने पर तुरंत सूचना देने की बात कही। मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार रविदास, मुखिया राधिका देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, विहिप नेता आशीष दांगी, बीस सूत्री अध्यक्ष विकास यादव, उपाध्यक्ष जितेंद्र दांगी, पवन कुमार, राजेंद्र दांगी, आदित्य राणा समेत अन्य उपस्थित थे।