प्रदेश मजदूरी करने गए कुंदा के दो मजदूर की मौत

0
127

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के दो अलग-अलग गांव से प्रदेश मजदूरी करने गए दो मजदूरों की मौत हो गई है। थाना क्षेत्र के बुटकुइया गांव के 20 वर्षीय सतेंद्र कुमार पिता करम गंझु की मौत यूपी के मेरठ व थाना क्षेत्र के नकटीमांडर गांव निवासी 25 वर्षीय बिनोद कुमार पिता अर्जुन यादव की मौत टाटा में हो गई है। करम गंझु मेरठ में खेती-बारी का कार्य करता था। इसके मौत के बाद परिजनों को मृतक के शव लाने की चिंता हो रही है। वहीं बिनोद टाटा में जीआरपीएल पानी टंकी फैक्ट्री में कार्य करता था। जिसका शव एम्बुलेंस से गांव लाया गया।